पन्ना: आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा 2023 का पन्ना में हुआ स्वागत

आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा 2023 का पन्ना में हुआ स्वागत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 37 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट द्वारा छात्रों में नई शिक्षा नीति के प्रति जागरुकता लाने एवं कैरियर काउंसलिंग के उद्देश्य से देशव्यापी कौशल विकास यात्रा दिनांक 18 सितंबर से पूरे देश में आयोजित की जा रही है। देश के 25 राज्यों के 300 जिलों में संचालित की जा रही। यह यात्रा दिनांक 22 सितम्बर 2023 को पन्ना शहर में पहुंची जहां सैकडों विद्यार्थियों ने इस कौशल विकास यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर आईसेक्ट केन्द्र बड़ा बाजार पन्ना से एक रैली का आयोजन किया गया। जिसे नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मीना पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद नेशनल पब्लिक हायर सेकण्ड्री स्कूल पन्ना में एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया।

जिसमें यात्रा में साथ चल रहे विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मीना पाण्डेय ने विद्यार्थियों से कहा कि कौशल विकास रोजगार पाने की राह में एक मुख्य साधन है। कौशल के महत्व को भारत सरकार भी रेखांकित कर रही है और डेमोग्राफिक डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए लोगों को कौशल विकास के प्रति जागरुक कर रही है। नेशनल पब्लिक हायर सेकण्ड्री स्कूल से शिक्षक उदय सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए शासकीय एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी। संस्था के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. भारद्वाज ने बताया कि कौशल विकास यात्रा कई वर्षो से आईसेक्ट द्वारा युवाओं को कौशल विकसित करने के महत्व को समझाने के लिए एक अनूठा प्रयास कर रहा है।

Created On :   24 Sep 2023 9:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story