पन्ना: जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में जीत पर किसान मोर्चा ने व्यक्त किया हर्ष

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में जीत पर किसान मोर्चा ने व्यक्त किया हर्ष

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अभी हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत होने पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री शिवओम चनपुरिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पन्ना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा जो पूरे क्षेत्र में विकास कार्य कराए गए हैं इसलिए जनता ने उन्हें पुन: यहां से अपना प्रतिनिधि चुना है। श्री चनपुरिया ने कहा कि हर क्षेत्र में अपने अथक प्रयासों से जहां कार्य कराए गए हैं वहीं भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा भी जनता को सीधे लाभ पहुंचाया गया है।

इसी तरह गुनौर विधानसभा क्षेत्र में राजेश वर्मा एवं पवई विधानसभा क्षेत्र में प्रहलाद लोधी को भी मतदाताओं ने अपना आशीर्वाद देते हुए प्रतिनिधि चुना है। उन्होंने कहा कि गुनौर विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्वाचित विधायक राजेश वर्मा जिन्होंने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान जो विकास कार्य शुरू किए थे उसको पूरा करते हुए क्षेत्र को और विकसित करेंगे। भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री श्री चनपुरिया ने मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं गुनौर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक राजेश वर्मा के पास पहुंचकर उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए मिठाई खिलाई।

Created On :   8 Dec 2023 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story