पन्ना: पडरिया कला कबीर आश्रम में कोरी समाज ने आयोजित किया कार्यक्रम

पडरिया कला कबीर आश्रम में कोरी समाज ने आयोजित किया कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के पवई तहसील अन्तर्गत कबीर आश्रम पडरियाकला मेंकोरी समाज द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान विशाल भंडारा संपन्न हुआ। जिसमें समाज के सैकडों लोग शामिल हुए तथा भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि समाज के उत्थान के लिए सभी लोग एकजुट होकर समाज के विकास के लिए कार्य करें तथा समाज में फैली अनेक कुप्रथाओं को समाप्त कर शिक्षा के क्षेत्र मे आंगे बढते हुए समाज उत्थान के लिए कार्य करें। उक्त कार्यक्रम में पुष्पेंद्र कबीर पंथी पवई एवं उनके सहयोगी द्वारा बढचढ कर हिस्सा लिया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में अनेक लोग शामिल रहें जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डालचंद कोरी, युवा जिलाध्यक्ष पूरनलाल कोरी, श्रीमती प्रीति पंथी तहसीलदार, सौखीलाल, संत शंकर दास, श्रीमती विमला कोरी, श्रीमती रोशनी अमरजी, वीरान कबीर पंथी, जवाहर, विजय किशन, रामकेश, संजय, गया प्रसाद, खुशी लाल, कढोरी लाल, कमलेश अमीन, मोती लाल, श्याम बिहारी ककरहटी, इंजीनियर यतेन्द्र पन्ना, मल्लारी कोरी गुनौर, लक्ष्मण दास महेबा, महेन्द्र कठवरिया, अशोक कुमार अतरहाई, जगन्नाथ, मुन्ना लाल हिण्डोरिया दमोह एवं समाज बंधु उपस्थित रहे।

Created On :   10 Dec 2023 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story