- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर...
पन्ना: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर के लैब टेक्नीशियन की सडक़ हादसे में मौत
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र। पन्ना जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर में लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत एवं बिसानी ग्राम के निवासी ३५ वर्षीय युवक श्रीकांत तिवारी पिता मदन तिवारी की सडक़ हादसे में दुखद मौत हो जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक श्रीकांत तिवारी सुबह १० बजे अपनी बुलट मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमएच-०४०७ से शाहनगर स्वास्थ्य केन्द्र आ रहेे थे तभी रास्ते में पन्ना-कटनी रोड तिदनी मोड नेैखाई तलैया के पास एक अज्ञात वाहन द्वारा उनकी गाडी को ठोकर मार दिए जाने वह अपनी गाडी के साथ गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर १०८ संजीवनी वाहन का स्टॉफ मौके पर पहँुचा और घायल को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां पर बीएमओ डॉ. सर्वेश लोधी द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर कटनी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। कटनी जिला चिकित्सालय में भी दुघर्टना में घायल हुए श्री तिवारी को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां से उन्हें जबलपुर ले जाया जा रहा था किन्तु सिहोरा के समीप रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक के शव को वापिस शाहनगर लाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम के लिए शव को मर्चुरी में रखवाया गया है शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम होने की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि दिवंगत लैब टैक्नीशियन की तीन साल पहले शादी हुई थी और इनका मासूम पुत्र है।
Created On :   15 Dec 2023 1:38 PM IST