पन्ना: लीनेस टाइगर सफारी क्लब ने आदिवासी बस्ती में वितरित की सामग्री

लीनेस टाइगर सफारी क्लब ने आदिवासी बस्ती में वितरित की सामग्री

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लीनेक्स टाइगर सफारी क्लब पन्ना द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार सराहनीय कार्य किए जाते हैं। इसी क्रम में क्लब की महिला सदस्य बहिनों द्वारा आदिवासी बस्ती में जाकर बुजुर्ग, महिलाओं व बच्चों को गर्म कपडे, खाने का समान, स्टेशनरी व अन्य दैनिक दिनचर्या की आवश्यक सामग्री प्रदान की। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती पूनम यादव ने बताया कि हमारा क्लब महिलाओं द्वारा संचालित है जिसमें हम सभी सदस्यगण प्रत्येक वर्ष सर्दियां आते ही बस्तियों में जाकर गर्म कपडे और जरूरत का सामान वितरित करते हैं। इसी क्रम में आदिवासी बस्ती में जाकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष श्रीमती पूनम यादव, सचिव श्रीमती कल्पना यादव, कोषाध्यक्ष श्रीमती ऊषा शर्मा, सदस्य मीना यादव, संध्या धूरिया, उमा पाठक, रचना सिंह, सुमन गुप्ता, रीना शर्मा, अमिता गुप्ता, रश्मि त्रिपाठी, अरूणलता शर्मा, जयश्री वर्मा, उर्मिला खैरहा, अंजना खरे, अनुजा यादव, नीतू शर्मा, दिव्या जैन, कीर्ति ओझा, रितु यादव व आशा सोनी उपस्थित रहीं।

Created On :   14 Dec 2023 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story