Panna News: खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास से पन्ना में बनेगा मेडिकल कॉलेज

खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास से पन्ना में बनेगा मेडिकल कॉलेज
  • खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के विशेष प्रयास एवं समन्वय से
  • पन्ना में बनेगा मेडिकल कॉलेज

Panna News: खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के विशेष प्रयास एवं समन्वय से पन्ना में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का सपना साकार होने जा रहा है। आज जबलपुर में अनुबंध हस्ताक्षर उपरांत अब पन्ना जिला मुख्यालय के निकट ग्राम जनवार में सार्वजनिक निजी भागीदारी से बनने वाले चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनने से स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ होने के साथ ही स्थानीय स्तर पर लोगों को बेहतर उपचार की सुविधा भी आसानी से मिल सकेगी। यह पन्ना जैसे छोटे जिले के लिए बडी उपलब्धि है। सांसद श्री शर्मा ने इसके लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रसाद नड्डा एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताया है। साथ ही पन्ना जिलेवासियों को भी शुभकामनाएं दीं।

Created On :   27 Aug 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story