- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष की...
पन्ना: करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। राजस्थान के जयपुर में बीते दिनों राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामडी हत्या के विरोध में शाहनगर में करणी सेना के तत्वाधान में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के पूर्व स्थानीय रेस्ट हाउस में श्रद्धांजली सभा में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंली दी गई। तहसील कार्यालय में पहँुचकर सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर खतरे को देखते हुए उन्होंने स्थानीय प्रशासन और राज्य की सरकार से सुरक्षा की मांग की गई किन्तु उन्हें सुरक्षा नही उपलब्ध कराई गई। इस लापरवाही और अनदेखी के चलते हत्यारे उनकी हत्या करने में सफल हो गए। ज्ञापन में मांग की गई है कि हत्या के आरोपियों के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जाये साथ ही साथ सुरक्षा प्रदान नही किए जाने के मामलें में जिनकी लापरवाही है उन पर भी कार्यवाही की जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में समाज सेवी योगेंद्र चौबे, दीपक परौहा, महेश प्रताप सिंह, गिरवर सिंह अमर सिंह, राठौर, गजेंद्र सिंह राठौर, रोहन सिंह राठौर, धुव्र सिंह राठौर, सुनील सिंह शिकरवार, उदय राज सिंह राठौर, संतोष सिंह राठौर, धर्मेंद्र सिंह राठौर, दीपक सिंह राठौर, अनिल सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।
Created On :   9 Dec 2023 11:40 AM IST