- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की...
पन्ना: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना की मासिक बैठक दिनांक ९ दिसम्बर को आयोजित की गई। जिसमें पेंशनर्स की समस्याओं एवं डीआर के आदेश होने के संबध में विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से पहुंचे बी.एल. पटेल प्रांतीय उपाध्यक्ष, विजयेन्द्र सिंह सचिव सतना की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से २०२४ की पन्ना शाखा का निर्वाचन सम्पन्न कराया गया। प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष आर.डी. मिश्रा के मार्गदर्शन में पन्ना शाखा के अध्यक्ष गणेश सिंह, सचिव एस.पी. जडिया, कैशियर के.के. जैन, उपाध्यक्ष एस.एन. श्रीवास्तव, लल्लू लाल साहू, एस.आर. गोस्वामी, के.पी. द्विवेदी, गंगा प्रसाद व्यास संयोजक, ए.पी. त्रिवेदी, आर.एस. पटेल को चुना गया। इस दौरान लगभग 34 पेंशनर्स साथी उपस्थित रहे जिनमें सपन दास, बी.पी. खरे, श्री श्रीवास्तव, पंकज खरे, किशोर कुशवाहा, रतन लाल, विमल मंडल, चरणदास, बाबूलाल, रामदयाल गडरिया, सीताराम, बाबूलाल, रामकिशन, आर.एस. पटेल आदि उपस्थित रहे। एस.पी. जडिया सचिव द्वारा सभी का आभार प्रकट कर बैठक संपन्न होने की घोषणा की गई।
Created On :   10 Dec 2023 11:35 AM IST