- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगर परिषद कार्यालय अमानगंज के समीप...
पन्ना: नगर परिषद कार्यालय अमानगंज के समीप खड़ी मोटर साइकिल हुई चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना कस्बा मुृख्यालय अंतर्गत नगर परिषद अमानगंज के कार्यालय के समीप खड़ी की गई मोटर साइकिल की चोरी हो जाने की घटना सामने आई हेै। फरियादी तेजराम खटीक पिता जगन खटीक उम्र ३० वर्ष निवासी इन्द्रा कॉलोनी अमानगंज द्वारा इस संबध में दिनांक ०७ दिसम्बर २०२३ को अमानगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हेै। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह नगर परिषद कार्यालय अमानगंज में फल की दुकान किए हुए है दिनांक ०१ दिसम्बर २०२३ को दोपहर लगभग ०३ बजे नगर परिषद कार्यालय के बगल में अपनी मोटर साइहकिल क्रमांक एमपी-३५ एमजी-४८७४ को खडी कर फल की दुकान में चला गया था। दुकानदारी के बाद शाम ०५ बजे देखा तो मोटर साइकिल नही थी। कोई अज्ञात चोर मोटर साइकिल को चोरी करके ले गया है। मोटर साइकिल की चोरी हो जाने की जानकारी पडोस के दुकानदारोंं को दी और अपने स्तर पर पता किया कोई पता नही चला।
Created On :   9 Dec 2023 11:21 AM IST