पन्ना: पिकअप की ठोकर से मोटर साइकिल सवार पति-पत्नी घायल

पिकअप की ठोकर से मोटर साइकिल सवार पति-पत्नी घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अधराड़ में दिनांक ०४ दिसम्बर को लगभग ०१ बजे पिकअप की मोटर साइकिल से हुई टक्कर में मोटर साइकिल सवार पति-पत्नी गिरकर चोटिल हो गए। घटना को लेकर पुलिस को सुनीता पति अशोक रैकवार ने बताया कि वह अपने गांव अधराड़ से अपने पति अशोक के साथ मोटर साइकिल से रैपुरा जा रही थी। हरदुआ के पहले पुलिया के पास रैपुरा की ओर से आ रही पिकअप गाडी क्रमांक एमपी-२०-जीबी-५८६२ को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए चालक द्वारा मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिससे वह और उसके पति अशोक नीचे गिर गए टक्कर लगने से पति अशोक के पैर घुटने, दाहिनें हांथ की गदेली व मुझे बांये हांथ की कोहनी में चोटे आई है। पिकअप चालक दुघर्टना के बाद पिकअप को लेकर मौके से भाग गया।

Created On :   6 Dec 2023 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story