नौगांव में आयोजित सीएटीसी के दस दिवसीय कैम्प में शामिल होंगे महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटस्

नौगांव में आयोजित सीएटीसी के दस दिवसीय कैम्प में शामिल होंगे महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटस्

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत दिनों छतपुर जिला के नौगांव में सीएटीसी ४ एनसीसी कैम्प कमाडिंग ऑफिसर २५ एमपी बटालियन का १० दिवसीय एनसीसी कैम्प संपन्न हुआ। जिसमें शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय एनसीसी यूनिटस से आईआईएसडी कैडेट तथा १० कैडेटस महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्देशन में शामिल हुए। पुरूष दल का नेतृत्व कैप्टन अक्षय तिवारी ने तथा महिला दल का नेतृत्व कैप्टन रवीना चौधरी ने किया। १० दिवसीय कैंप में सभी कैडेटस एनसीसी परेड के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में शामिल हुए। जिसमें अक्षय तिवारी ने निबंंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा एंकर में अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रिंसु दहायत ने वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में और डांस में दीपक प्रजापति ने चित्रकला में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व एनसीसी महिला अधिकारी डॉ. अनुराधा चौरसिया द्वारा किया गया।

Created On :   4 July 2023 6:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story