आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण: एनडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

एनडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
  • जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया में
  • एनडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया में एनडीआरएफ वाराणसी की टीम द्वारा आज स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन कर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा निर्देशन में तथा निरीक्षक शिवपूजन सिंह के नेतृत्व में एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

यह भी पढ़े -जिला प्रशासन की पहल पर आठ माह की बच्ची को उपचार के लिए मिली त्वरित सहायता

टीम ने भूकम्प से बचाव, बाढ में बचाव के तरीके, बाढ की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों एवं सांप के काटने का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, सडक सुरक्षा, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस बनाना, जल संरक्षण तकनीकें, अग्निशामक यंत्र का उपयोग, गरजना, बिजली चमकना, दामिनी एप, मौसम एप, भूकंप एप, सचेत एप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया।

यह भी पढ़े -बीएलओ के कार्यों की समीक्षा कर सत्यापन कार्य पूर्ण कराने के निर्देश, जिले में वर्तमान में दर्ज हैं 7 लाख 72 हजार 950 मतदाता

Created On :   5 Sept 2024 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story