Panna News: पानी पीने गई नीलगाय को कुत्तों ने खदेडा, ईलाज के बाद हुई मौत, वन अमले ने कराया अंतिम संस्कार

पानी पीने गई नीलगाय को कुत्तों ने खदेडा, ईलाज के बाद हुई मौत, वन अमले ने कराया अंतिम संस्कार
  • पानी पीने गई नीलगाय को कुत्तों ने खदेडा
  • ईलाज के बाद हुई मौत
  • वन अमले ने कराया अंतिम संस्कार

Panna News: शाहनगर वन परिक्षेत्र के गजंदा से अतरहाई के बीच कटनी वन सीमा से आई 14 साल की नीलगाय को 13 जून को सुबह ०8 बजे कुत्तों ने श्यामनगर गांव के पास उस समय खदेड़ा जब वह जंगल क्षेत्र पर नाले में पानी पी रही थी। घटना की जानकारी जैसे ही वन श्रमिक भरत यादव को लगी तत्काल इसकी सूचना वन अमले को दी गई। मौके पर पहुंचे वन अमले ने नीलगाय को दो घंटे की कङी मशक्कत के बाद कुत्तों से बचाया। जब नीलगाय थक हार कर बैठ गई तो वन अमले में सहायक परिक्षेत्र बोरी श्रीनिवास पाण्डेय, बीट गार्ङ भानू प्रताप सिंह, प्रेमनारायण वर्मा वीट गार्ड बोरी सहित सुरक्षा श्रमिकों ने तत्कला वाहन की सहायता से शाहनगर पशु औषधालय लाया गया जहां पदस्थ ङॉ. बी.एम. तिवारी ने ईलाज किया और ईलाज के पश्चात नीलगाय गाय में गजब की स्फूर्ति देखी गयी पर दूसरे दिन शनिवार को सुबह 10 बजे उसकी मौत हो गई। जिसका विधिवत दाह संस्कार वन अमले द्वारा कराया गया।

इनका कहना है

मामला गजंदा व अतरहाई वन सीमा रेखा के श्यामनगर गांव के पास का है। कुत्ते ने नीलगाय को खदेडा था जिसकी ईलाज के बाद दूसरे दिन मौत हो गई।

श्रीनिवास पाण्डेय, सहायक परिक्षेत्र बोरी

Created On :   16 Jun 2025 6:21 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story