- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अब बुंदेलखंड के सुंदरकांड मंडलों का...
Panna News: अब बुंदेलखंड के सुंदरकांड मंडलों का उद्घोष समस्त देश में गूंजेगा

- निया भर में आस्था का केंद्र बने बागेश्वर धाम
- अब बुंदेलखंड के सुंदरकांड मंडलों का उद्घोष समस्त देश में गूंजेगा
Panna News: दुनिया भर में आस्था का केंद्र बने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में बुंदेलखंड के सुंदरकांड मंडलों को सक्रिय किया जा रहा है बुंदेलखंड के सुंदरकांड मंडलों का उद्घोष पूरे देश में गूंजे ऐसा प्रयास किए जा रहे हैं। 14 जिलों में सुंदरकांड मंडलों से संपर्क करने हेतु प्रभारी नामित किए गए हैं यह प्रभारी नामित जिले में जाकर बैठक लेंगे और सुंदरकांड मंडलों को बागेश्वर धाम से जोडऩे हेतु प्रेरित करेंगे। बागेश्वर धाम शिष्य मंडल पन्ना द्वारा २९ जून २०२५ मेंं गल्ला मंडी में स्थित ओम पैलेस में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता बागेश्वर धाम जन सेवा समिति के सचिव राजेंद्र मिश्रा के द्वारा की गई। बागेश्वर धाम सरकार की संकल्पना के संबंध में पन्ना जिले के बागेश्वर धाम अध्यक्ष कुंज बिहारी शर्मा द्वारा बताया गया महाराज जी के आदेश अनुसार पन्ना जिले के समस्त ब्लॉक और ग्रामों में सुंदरकांड मंडलों को सक्रिय करने एवं समय-समय पर उनके माध्यम से एक जुट का संदेश देने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। बैठक में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के संकल्प के बारे में चर्चा की गई एवं हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। बैठक में प्रमुख रूप से कमलेश रावत, अशोक राय, कृष्णा शर्मा, मुकुल रावत अजयगढ़ प्रभारी छतरपुर से शिष्य मंडल में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति सचिव राजेंद्र मिश्रा, ओमप्रकाश तिवारी, आशीष खरे, सतेंद्र मिश्रा, मिंटू महराज एवं पन्ना अजयगढ़, ककरहटी सहित सभी बागेश्वर धाम शिष्य मंडल उपस्थित रहे।
Created On :   1 July 2025 11:53 AM IST