- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वापिस लौटी भगवान श्री जगन्नाथ...
Panna News: वापिस लौटी भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की बारात, रंगोली सजाकर एवं आरती उतारकर श्रद्धालुओं द्वारा किया गया बारात का स्वागत

- वापिस लौटी भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की बारात
- रंगोली सजाकर एवं आरती उतारकर श्रद्धालुओं द्वारा किया गया बारात का स्वागत
Panna News: रथयात्रा महोत्सव में रथ पर सवार होकर भगवान् श्री जगन्नाथ, बहिन सुभद्रा, बडे भाई बलभद्र बारातियों को साथ लेकर शुक्रवार 27 जून को शाम को श्री जगन्नाथ मंदिर से निकले थे। रथयात्रा एवं बारातियों का स्वागत सत्कार हुआ ढोल-नगाडे के साथ भगवान की रथ यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नन्हीं पवई पहुँची जहाँ रथयात्रा का रात्रि विश्राम हुआ। यात्रा के दुसरे दिन 28 जून को शाम 06 बजे पुन: बारात प्रारम्भ हुई और बागरन टोला जनकपुर पहुँची जहाँ रात्रि में भजन, संगीत एवंं संकीर्तन कार्यक्रम के पश्चात विवाह की रस्में सम्पन्न कराई गईं।
वैवाहिक रस्में होने के बाद 29 जून रविवार शाम 06 बजे बारात जगन्नाथ स्वामी मंदिर के लिए मिलौनीगंज, बस स्टैंड होते हुए बापिस लौटी बारात का जगह-जगह रंगोली सजाकर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की आरती उतारी गई। तत्पश्चात बारात पुन: जगदीश स्वामी मंदिर परिसर पहुंची। मंदिर में पुजारी अनूप अंशुल पाठक द्वारा भगवान की अंतिम आरती पश्चात भगवान ने मंदिर में प्रवेश किया और बारात में शामिल धर्मावलंबियों, अधिकारियों, कर्मचारियों सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इस रथयात्रा महोत्सव को सफल बनाने में सामजिक संगठनों के साथ स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा पवई नगर के बुजुर्ग, युवा सहित सभी वर्गों का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   1 July 2025 11:46 AM IST