पवई के १३ जनशिक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई ओलांपियाड परीक्षा

पवई के १३ जनशिक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई ओलांपियाड परीक्षा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार शुक्रवार 25 अगस्त 2023 को दोपहर 12 बजे से पवई विकासखंड के सभी 13 जनशिक्षा केंद्रों पर समेकित ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। जन शिक्षा केंद्र स्तर पर होने वाली इस परीक्षा में पवई विकासखंड से 359 विद्यालयों के पंजीकृत 4228 में से 3592 विद्यार्थी विभिन्न वर्ग समूह में शामिल हुए। उत्कृष्ट हायर सेकंडरी पवई, कन्या हायर सेकेंडरी पवई, हायर सेकेंडरी स्कूल कृष्णगढ, हायर सेकेंडरी स्कूल टिकरिया, हायर सेकेंडरी स्कूल हथकुरी, हायर सेकेंडरी स्कूल कुंवरपुर, हायर सेकेंडरी स्कूल मोहन्द्रा, हायर सेकेंडरी स्कूल बनौली, हायर सेकेंडरी स्कूल सिमरिया, हायर सेकेंडरी स्कूल सुनवानी, हायर सेकेंडरी कल्दा, हाई स्कूल पुरैना एवं हाई स्कूल पडरिया कला को ओलंपियाड परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र बनाया गया था। कक्षा दूसरी, तीसरी व चौथी से 5वीं व कक्षा6वी से 8वीं वर्ग में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान हिन्दी व प्रश्न मंच अंतर्गत समेकित ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना एवं उनका चहुंमुखी विकास करना है। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों में भी उत्साह देखा गया। परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों में लगभग 85 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। बीआरसीसी इंद्रभान बागरी एवं ओलंपियाड परीक्षा के प्रभारी रघुवीर तिवारी के नेतृत्व में पवई विकासखंड के 13 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में अधिक से अधिक उपस्थिति के लिए जनशिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों ने काफी प्रयास किये एवं बच्चों को परीक्षा की तैयारी भी विद्यालय स्तर पर करवाई गई। ओलम्पियाड परीक्षा के इस कार्यक्रम में सभी संकुल प्राचार्यों, समस्त जनशिक्षकों, बीएससी मीना श्रीवास्तव, सविता श्रीवास्तव, दिवाकर मणि पटेल, लेखापाल रामभगत द्विवेदी, एमआईएस जितेंद्र सिंह पेन्ड्रो, एमआरसी महेश्वरी पटेल, जय सिंह, लिपिक सुनीला सैनी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   26 Aug 2023 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story