- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर...
पन्ना: जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर दिव्यांग मनोज के घर पहुंचे पंचायत सचिव
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। मोहन्द्रा पंचायत अंतर्गत आने वाले इटहा गांव निवासी दिव्यांग नवयुवक मनोज पटेल के पास बैटरी चलितज ट्राईसाइकिल न होने के कारण वह घिसटकर चलने व घर में रहने को विवश है। इस समाचार पत्र द्वारा इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय ने संज्ञान में लेते हुए जनपद पंचायत पवई के सीईओ को इस संबध में निर्देश दिए जिस पर जपं सीईओ द्वारा संबधित पंचायत सचिव को दिव्यांग के घर जाकर उससे मुलाकात करने हेतु निर्देशित किया गया एवं मौका पर जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा। नतीजतन शनिवार शाम को ही वरिष्ट अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुये ग्राम पंचायत मोहंद्रा के सचिव राजेंद्र गर्ग ने दिव्यांग नवयुवक मनोज पटेल के घर जाकर उसे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया व बैटरी चलित ट्राइसिकिल उपलब्ध कराने पंचनामा तैयार किया गया। ग्राम पंचायत सचिव राजेंद्र गर्ग ने जानकारी देते हुये बताया कि इसकी बहुत संभावना है कि उक्त दिव्यांग युवक को बहुत जल्द बैटरी चलित ट्राइसिकिल प्रदान कर दी जाये।
Created On :   11 Dec 2023 12:30 PM IST