Panna News: जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा बदहाल, मरीज परेशान

जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा बदहाल, मरीज परेशान
  • जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा बदहाल
  • मरीज हो रहे परेशान

Panna News: जिले में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाने वाली 108 एम्बुलेंस सेवा स्वयं वेंटिलेटर पर है। जिले में कुल 34 एम्बुलेंस होने का दावा किया जाता है जिनके माध्यम से मरीजों को मेडिकल कॉलेजों और अन्य अस्पतालों में रेफर करने की सुविधा प्रदान की जाती है। हालांकि मौजूदा स्थिति यह है कि इनमें से आधे दर्जन से अधिक एम्बुलेंस खराब पड़ी हैं जिसके चलते मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालातों की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पन्ना के अमानगंज स्थित डाला में एक 108 एम्बुलेंस लंबे समय से लावारिस खड़ी है। जिसके टायर समेत कई महत्वपूर्ण उपकरण चोरी हो चुके हैं। यह केवल एक उदाहरण है ऐसी कई अन्य एम्बुलेंस विभिन्न कारणों से निष्क्रिय पड़ी हैं।

इस महत्वपूर्ण सेवा का पूरा ठेका छत्तीसगढ़ की जय अम्बे इमरजेंसी सर्विस के पास है लेकिन उनके द्वारा वाहनों का समय पर रखरखाव नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा पन्ना जिले की आम जनता भुगत रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को भुगतना पड रहा है। खराब एम्बुलेंसों के कारण मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचने में समस्यायें आ रही हैं जिससे उनकी जान पर बन रही है। कई बार गंभीर मरीजों को निजी वाहनों या अन्य अनुपयुक्त साधनों से ले जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे उनकी स्थिति और बिगड़ सकती है। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इस गंभीर मामले पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। ठेकेदार कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी 108 एम्बुलेंस तत्काल प्रभाव से दुरुस्त की जाएं और पूरी तरह से परिचालन में आएं। मरीजों को आपातकालीन स्थिति में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके यह सुनिश्चित करना सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इनका कहना है

आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है मैं जिला मैनेजर से बात करता हूँ।

डॉ. आर.पी. तिवारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना

मैं अभी अवकाश पर था व्यवस्था जल्द सुधरेगी, अभी पांच-छ: गाडियां खराब हैं।

मुलायम सिंह, जिला मैनेजर १०८ एम्बूलेंस पन्ना

Created On :   4 July 2025 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story