- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बारहवीं बोर्ड अंग्रेजी के पेपर में...
Panna News: बारहवीं बोर्ड अंग्रेजी के पेपर में शामिल हुए ७२२९ विद्यार्थी

- मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अयोजित कक्षा १०वीं एवं १२वीं बोर्ड की परीक्षायें प्रारंभ
- बारहवीं बोर्ड अंग्रेजी के पेपर में शामिल हुए ७२२९ विद्यार्थी
Panna News: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अयोजित कक्षा १०वीं एवं १२वीं बोर्ड की परीक्षायें प्रारंभ हो चुकी है। शुक्रवार २८ फरवरी को १२वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई है जिसमें जिले में कुल ७२२९ छात्र-छात्रायें अंग्रेजी के पेपर में शामिल हुए। शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित कन्ट्रोल रूम की जानकारी के अनुसार अंग्रेजी विषय के पेपर में नियमित दर्ज ७१३६ में ७०५३ छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए तथा ७३ अनुपस्थित रहे। वहीं स्वाध्यायी दर्ज कुल २०५ में से १७६ छात्र परीक्षा में उपस्थित रहे तथा २९ अनुपस्थित रहे। जहां आज २८ फरवरी को १२वीं की परीक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर था वहीं आज ही कक्षा १०वीं हाई स्कूल परीक्षा में ऊर्दू विषय का पेपर भी हुआ। ऊर्दू के पेपर में एक परीक्षार्थी छात्र दर्ज था जो कि परीक्षा में सम्मलित हुआ।
Created On :   1 March 2025 12:00 PM IST