- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जनपद शिक्षा केन्द्र में आयोजित हुआ...
Panna News: जनपद शिक्षा केन्द्र में आयोजित हुआ दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर

- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार २० सितम्बर २०२५ को जनपद पंचायत पन्ना
- जनपद शिक्षा केन्द्र में आयोजित हुआ दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर
Panna News: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार २० सितम्बर २०२५ को जनपद पंचायत पन्ना में दिव्यांग छात्रों का शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र पन्ना में पन्ना विकासखण्ड अन्तर्गत आने वाली समस्त शालाओं के दिव्यांग छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। शिविर में कृत्रिम अंग निर्माण जबलपुर की टीम के साथ जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों की टीम उपस्थित रही। साथ ही विशेष रूप से राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से समावेशी शिक्षा के नियंत्रक डॉ. रमाशंकर तिवारी ने भी मूल्यांकन शिविर का अवलोकन किया। श्री तिवारी द्वारा सर्वप्रथम दिव्यांग छात्रावास पुराना पन्ना का भी निरीक्षण किया गया। शिविर के व्यवस्थित संचालन एवं दिव्यांगजन हेतु बनाये संसाधन केन्द्रों की सराहना की। दिव्यांग जन मूल्यांकन शिविर में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक डॉ. कविता त्रिवेदी के मार्गदर्शन में 269 छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन हुयें जिसमें 130 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया गया। 16 छात्रों के नवीन दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाये गये।
उपस्थित समस्त छात्रों को भोजन एवं 50 रूपए प्रति छात्र के अनुसार यात्रा भत्ता प्रदान किया गया। संपूर्ण शिविर आयोजन डीपीसी अजय गुप्ता व एपीसी राणा प्रताप सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ जिसमें एमआरसी रावेन्द्र पटेल, आकांक्षा वर्मा ने व्यवस्थायें देखी। शिविर में जनपद शिक्षा केन्द्र मेें रवि शंकर डनायक, देवेश शर्मा, मनीष दुबे, ज्योति सक्सेना, ज्योति शर्मा, कुलदीप त्रिवेदी, राधा रैकवार, इरफान खान, शेख सलीम एवं विमला सिंह विभिन्न कार्यों का सम्पादन किया। शिविर के सफल एवं व्यवस्थित आयोजन के लिये बीआरसीसी डॉ. कविता त्रिवेदी द्वारा उपस्थित समस्त जन शिक्षकों एवं शिक्षकों के सहयोग की प्रशंसा करते हुये आभार व्यक्त किया है। सामाजिक न्याय विभाग से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र पन्ना का भी सहयोग रहा।
Created On :   21 Sept 2025 12:54 PM IST