- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शराब दुकान के पास खड़ी मोटर साइकिल...
Panna News: शराब दुकान के पास खड़ी मोटर साइकिल हुई चोरी

- पन्ना के मडला स्थित शराब दुकान के समीप
- शराब दुकान के पास खड़ी मोटर साइकिल हुई चोरी
Panna News: पन्ना के मडला स्थित शराब दुकान के समीप खडी की गई मोटर साइकिल चोरी हो जाने की घटना पर पुलिस द्वारा अज्ञात के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी जीवनलाल पिता बालकिशन पटेल उम्र २७ वर्ष निवासी ग्राम बगाई थाना महाराजपुर जिला छतरपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक २५ अप्रैल को रात्रि करीब ०९ बजे मडला आया था जहां पर खाना पीना खाया और नींद आने लगी तो शराब दुकान के सामने अपनी मोटर साइकिल खडी कर दी थी। सुबह ०६ बजे नींद खुली तो मेरी मोटर साइकिल नहंी थी अपनी मोटर साइकिल की लगातार तलाश करता रहा जो नहीं मिली जिसके बाद रिपोर्ट करने थाने आया। फरियादी की रिपोर्ट पर मडला थाने में अज्ञात के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३०३(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
Created On :   8 May 2025 1:48 PM IST