Panna News: लालच में फंसा युवक, ४ लाख ३९ हजार रूपए की सायबर ठगी

लालच में फंसा युवक, ४ लाख ३९ हजार रूपए की सायबर ठगी
  • लालच में फंसा युवक
  • ४ लाख ३९ हजार रूपए की सायबर ठगी

Panna News: पन्ना जिले के अजयगढ थाना के ग्राम लौलास निवासी १९ वर्षीय युवक शिवकुमार यादव पिता पैश्वनीदीन यादव के साथ एक अज्ञात द्वारा लालच देकर ०४ लाख ३९ हजार ४६९ रूपए की सायबर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपी ने स्वयं को फुट लाकर साइट से जोडा। युवक को टास्क पूरा करने के लिए कहा और उसे लाखों रूपए का चूना लगा दिया। घटना की रिपोर्ट शिवकुमार यादव द्वारा थाना अजयगढ में दर्ज कराई गई है। फरियादी ने बताया कि १० जुलाई को उसके फोन पर अज्ञात ने काल किया और कहा कि यदि फुट लाकर साइट पर जुडना हो तो तुम टास्क पूरा कर दो तुम्हें कंपनी से फायदा होगा तब मेरे द्वारा उसके बताये अनुसार मोबाइल से टास्क पूरा कर दिया और उसने मेरे मोबाइल के फोन-पे नंबर पर ०१ हजार रूपए भेज दिए तो मुझे लालच बढ़ गया फिर उसने मुझसे कहा कि ०८ हजार रूपए तुम भेजो तुम्हें टास्क पूरा करने पर दोगुना रूपया मिलेगा तो मैंने उसको फोन-पे नंबर से ०८ हजार रूपए दिनांक १२ जुलाई को भेज दिए।

फिर उसने मुझे ८०० रूपए तथा १४ हजार ४७१ रूपए भेज दिए जिससे मेरा भरोसा उस पर बढ़ गया और बातचीत होने लगी और इसके बाद दिनांक १४ जुलाई को मेरे द्वारा उसके कहने पर अपने फोन-पे से दिनांक १४ जुलाई को क्रमंश: ३० हजार रूपए, २० हजार रूपए, ४० हजार रूपए, ४५ हजार २०० रूपए भेजे। फिर १५ जुलाई २०२५ को क्रमश: १२ हजार, ४३ हजार २०० रूपए भेज दिनांक १६ जुलाई को क्रमंश: ०१ लाख ५९ हजार ४२ रूपए, ५० हजार रूपए, ४० हजार रूपए भेजे गए। इस तरह से १४ जुलाई से १६ जुलाई तक मैंने अपने तथा अपने भाई राजकुमार यादव के बैंक खाते की राशि से उसके बताये अनुसार विभिन्न यूपीआई नंबरों से बात कर उसके कहने पर कुल ०४ लाख ६९ हजार ४६५ रूपए डाले गए और आरोपी द्वारा इस तरह से फुट लाकर साइट पर ज्यादा लाभ देने का लालच देकर छलकपट करते हुए धोखधडी की गई है। अजयगढ थाना द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३१८(२), ३१८(४) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   20 July 2025 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story