- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- युवक के साथ मारपीट, जनसुनवाई में...
Panna News: युवक के साथ मारपीट, जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन

- युवक के साथ मारपीट
- जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन
Panna News: जिले के सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम भिटारी गांव के एक युवक कंछेदी लाल दहायत पिता रामेश्वरी दहायत ने जनसुनवाई पन्ना में कलेक्टर के नाम एक शिकायती आवेदन पत्र दिया है। जिसमें लेख किया गया है कि दिनांक ०९ अगस्त २०२५ को उसके गांव के ही राहुल राहत पिता स्वर्गीय छोटेलाल दहायत और उनकी मां राजमती दहायत जो दोनों शिक्षक हैं उनके द्वारा आवेदक के साथ गाली-गलौंज व मारपीट की गई है। जब वह दिनांक ०९ अगस्त को शाम करीब ०5 बजे गांव के ग्राम पंचायत के पास खेर माता मंदिर के सामने था तभी आवेदक के साथ गाली-गलौज व लाठी डंडों से मारपीट की गई है जिससे आवेदक का दाहिना हाथ टूट गया तथा सिर में गंभीर चोटे आई हैं मारपीट करने के बाद कहा गया कि पुलिस में रिपोर्ट करोगे तो जान से खत्म कर देंगे। जिससे मैं भयभीत हूं आवेदन को पुलिस अधीक्षक पन्ना के यहां भेजा गया है।
Created On :   27 Aug 2025 5:16 PM IST