- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवैध रूप से शराब परिवहन पर अमानगंज...
Panna News: अवैध रूप से शराब परिवहन पर अमानगंज पुलिस की बडी कार्रवाई

- अवैध रूप से शराब परिवहन पर अमानगंज पुलिस की बडी कार्रवाई
- अलग-अलग दो मामलों में ग्यारह सौ क्र्वाटर देशी शराब बरामद
- दो कारें भी हुई जप्त
Panna News: अमानगंज थाना प्रभारी श्रीमती माधवी अग्निहोत्री के निर्देशन में मुखबिर से मिली सूचना पर थाना की पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब के परिवहन की सूचना पर दिनांक २७ जुलाई २०२५ को दो अलग-अलग कार्रवाहियों में भारी मात्रा में देशी शराब के साथ दो कारों को जप्त किया गया है। पहली कार्रवाई में पुलिस द्वारा अमानगंज बुधेड़ा रोड स्थित रपटा के पास बिना नंबर की सफेद रंग की कार की डिग्गी के अंदर १२ कार्टून में रखे पाए गए ६०० क्र्वाटर देशी शराब के बरामद किए गए। पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान कार में बैठा एक आरोपी भागने में सफल हो गया वहीं कार को चला रहे नाबालिग चालक से पुलिस टीम द्वारा पूंछताछ करने पर भागने में सफल हुए आरोपी के युवराज सिंह बुन्देला उर्फ मनी राजा पिता महेन्द्र सिंह बुन्देला निवासी ग्राम बुधेड़ा का होना सामने आया। साथ ही साथ नाबालिग कार चालक द्वारा अमित सेन नामक व्यक्ति से शराब को खरीदे जाने की जानकारी सामने आई। पुलिस द्वारा अवैध रूप से ले जाई जा रही ६०० क्र्वाटर देशी शराब के साथ ही कार को भी जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब के मामले में आबकरी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत दर्ज किए गए प्रकरण में अमित सेन तथा युवराज सिंह बुंदेला को भी आरोपी बनाया गया है। जप्त की गई शराब की कुल मात्रा १०८ लीटर तथा कीमत लगभग ४२ हजार रूपए होना बताया जा रहा है।
पकडी गई शराब जो जानकारी सामने आई है कार से शराब स्लिमानाबाद से बुधेडा पहुंचाई जा रही थी। वहीं अमानगंज थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन कर जो दूसरी कार्रवाही की गई है उसकी जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अमानगंज को इस बात की सूचना प्राप्त हुई थी कि एक काले सफेद रंग की कार क्रमांक एचआर-२६-सीयू-४७५८ में शराब की पेटियां लोड है जो कार कटनी से अमानगंज की तरफ आ रही है। थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को निर्देश दिए गए जिसके बाद थाना पुलिस टीम अमानगंज के टांई मोड के स्थित पुलिया के पास पहुंची और स्टापर लगाकर कार्रवाई के लिए कार का इंतजार किया गया। इसी दौरान संदिग्ध कार कटनी की ओर से आते दिखाई दी जिसे पुलिस द्वारा रोका गया तो कार में सवार चालक कार से उतरकर भागने में सफल हो गया।
वहीं पुलिस टीम कार के चालक बगल में बैठे आरोपी सुभाष विश्वकर्मा पिता रामनरेश विश्वकर्मा उम्र २१ वर्ष निवासी मझगवां सरकार को पकडने में सफल हो गई। पकडे गए आरोपी सुभाष ने पुलिस की पंूछताछ में भागने वाले आरोपी चालक का नाम विपुल प्रताप सिंह राजपूत निवासी सिरी का होना बताया गया पुलिस टीम द्वारा इसके साथ ही कार की जांच की गई तो कार के डिग्गी के अंदर कुल १० कार्टून शराब के पााए गए जिनमें से ०५ कार्टूनो में देशी प्लेन शराब के प्रत्येक कार्टून में ५०-५० क्र्वाटर देशी शराब के तथा ०५ कार्टूनो में देशी प्लेन शराब के प्रत्येक कार्टून में ५०-५० क्र्वाटर पाए गए। पकडे गए आरोपी से शराब के परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज परमिट आदि की पूूंछताछ करने पर नहीं होना सामने आया जिस पर पुलिस ने सभी १० कार्टूनों मेें कुल ५०० शराब के क्र्वाटर मात्रा ९० लीटर कीमत लगभग ९० हजार को जप्त किए जाने की कार्रवाई की गई तथा कार को भी जप्त किया गया। पकडे गए आरोपी सुभाष विश्वकर्मा ने पूंछताछ में पुलिस को बताया कि विपुल प्रताप सिंह राजपूत निवासी सिरी द्वारा अमित सेन से शराब खरीदी गई थी जिस पर पुलिस द्वारा मामले में तीनों आरोपियों सुभाष विश्वकर्मा, अमित सेन, विपुल प्रताप सिंह के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
Created On :   29 July 2025 12:15 PM IST