Panna News: खेत से पैदल घर आ रहा वृद्ध बाइक की टक्कर से हुआ घायल

खेत से पैदल घर आ रहा वृद्ध बाइक की टक्कर से हुआ घायल
  • पवई ग्राम के कैथी निवासी ६० वर्षीय वृद्ध सुदामा दहायत
  • खेत से पैदल घर आ रहा वृद्ध बाइक की टक्कर से हुआ घायल

Panna News: पवई ग्राम के कैथी निवासी ६० वर्षीय वृद्ध सुदामा दहायत पिता भूरा दहायत बाइक की टक्कर से घायल हो गया। विगत दिनांक २४ अगस्त को सुदामा दहायत अपने खेत से पैदल आ रहा था और रास्ते में मदनपुरा खेत के पास पवई-सलेहा रोड में पहुंचा तो बाइक क्रमांक एमपी-३५-जेडबी-६११३ के चालक द्वारा तेज गति व लापरवाहीपूर्वक उसे टक्कर मार दी जो टक्कर लगने से जमीन पर गिर गया।

कमर की हड्डी से नीचे पैर में चोट एवं रीड की हड्डी में चोट व सीने में सूजन आई। मौके पर पहुंचे लोगों ंंद्वारा एक आटो से घायल सुदामा दहायत को पवई अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टर द्वारा रेफर किए जाने पर कटनी के निजी नर्सिंग होम में उपचार कराया तथा इलाज उपरांत गत दिवस ३० अगस्त को पवई कोतवाली में फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा १२५(ए), २८१ तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Created On :   1 Sept 2025 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story