Panna News: अजयगढ में स्टेट बैंक शाखा शिफ्टिंग को लेकर लोगों में आक्रोश, नियमों का पालन न करने के लगाए जा रहे आरोप

अजयगढ में स्टेट बैंक शाखा शिफ्टिंग को लेकर लोगों में आक्रोश, नियमों का पालन न करने के लगाए जा रहे आरोप
  • अजयगढ में स्टेट बैंक शाखा शिफ्टिंग को लेकर लोगों में आक्रोश
  • नियमों का पालन न करने के लगाए जा रहे आरोप

Panna News: नगर में इकलौता स्टेट बैंक जिसका स्थानांतरण हो रहा है यह बैंक बाँदा रोड में स्थानांतरित किया जा रहा है। जनसंख्या वृद्धि एवं लेन-देन ज़्यादा होने के कारण इसे व्यवस्थित किया जाना जनहित में अच्छा है जहाँ वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह हो, पेयजल सुविधा हो एवं सबसे बड़ी समस्या सुरक्षा को लेकर सुरक्षित जगह बैंक स्थानांतरित हो परन्तु अजयगढ़ में कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा गलत जानकारी देकर यह बैंक बाँदा रोड में फर्जी तरीके से बैंक को गलत जानकारी देकर मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर अन्दर सकरी गली में स्थापित कराया जा रहा है। जहाँ पर चार पहिया वाहन आने-जाने में समस्या होगी साथ ही वहाँ पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होगी। ऐसे में बैंक में खाताधारिकों को काफी असुविधा होगी। खासतौर पर महिलाओं को आने जाने में असुविधा होगी और असुरक्षित महसूस करेंगी। उक्त बैंक में बड़े-छोटे व्यापारियों के साथ-साथ शासकीय विभागों का ज्यादातर लेनदेन इसी बैंक में होता है। स्थानीय लोगों ने आक्रोशित स्वर में कहा कि उक्त बैंक यदि स्थानांतरित किया जाना था तो शहर में एक किलोमीटर के अन्दर और मुख्य मार्ग में किया जाना चाहिये अन्यथा शहरवासी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

ए अस्पताल में की झांडफूंक, परिजनों ने इलाज के बजाए अंधविश्वास पर जताया भरोसा

जिस स्थान पर बैंक की शिफ्टिंग की जा रही है वहाँ पर पार्किंग हेतु कोई भी निजी भूमि पार्किंग के लिये उपलब्ध नहीं है साथ ही उक्त मार्ग उत्तर प्रदेश को जाने का मुख्य मार्ग है ऐसे में लूटपाट की घटनाएँ घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त स्थल का निरीक्षण कर पुनर्विचार कर बैंक स्थानांतरित करने में रोक लगाकर पुन: नवीन स्थल चयन करना जनहित में आवश्यक है। बैंक के लिए स्थल चयन माधौगंज से जयस्तम्भ चौक से पुराना बस स्टैंड, कछियाना मोहल्ला या मण्डी रोड में कहीं भी बैंक को शिफ्टिंग किया जाये और वर्तमान में जिस स्थल को चयन किया गया है और वरिष्ठ कार्यालय को वास्तविक जानकारी से अवगत नहीं कराया गया है इसकी गहराई से जांच कराकर कार्यवाही की जाना चाहिए। नवीन स्थल चयन किए जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाकर खाताधारकों एवं जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर बैंक हस्तांतरित किए जाने की माँग स्थानीय रहवासियों के द्वारा की गई है। अब देखना यह है कि बैंक प्रबंधन इस ओर कितना ध्यान देता है। रविवार होने से बैंक शिफ्टिंग के संबंध में शाखा प्रबंधक राजेश सिंह से दूरभाष पर चर्चा करना चाही गई तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

Created On :   1 Sept 2025 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story