- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बोरी में गोदभराई एवं पोषण आहार...
Panna News: बोरी में गोदभराई एवं पोषण आहार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

- शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत बोरी आंगनबाड़ी केंद्र
- बोरी में गोदभराई एवं पोषण आहार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
Panna News: शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत बोरी आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 पर शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म संपन्न हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के मातृ पोषण स्तर को बढ़ाना और संतुलित आहार के महत्व को बताना रहा।कार्यक्रम की शुरुआत बोरी सरपंच मनीष खरे एवं ग्राम रोजगार सहायक राकेश रैकवार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्पण से की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रोशनी रैकवार और आशा कार्यकर्ता रानी सेन ने अतिथियों का पारंपरिक स्वागत तिलक बंदन कर किया।इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार वितरित किया गया।
गांव की श्रीमती शिखा साहू एवं श्रीमती जन्मपत्री साहू की गोदभराई में परंपरागत सोलह श्रृंगार स्वरूप चूड़ी, बिंदी एवं अन्य सामग्री प्रदान की गई।सरपंच मनीष खरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगले शनिवार से पंचायत स्तर पर सभी गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से फल और मेवे देने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों पर इस प्रकार के आयोजन लगातार किए जा रहे हैं ताकि महिलाओं में पौष्टिक आहार की जागरूकता बढ़े।साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं को आहार संबंधी सुझाव देते हुए कहा कि सभी को प्रतिदिन हरी साग -सब्जियां, मूंग की दाल, मौसमी फल, सूखे मेवे, दूध तथा सप्ताह में दो-तीन बार प्रोटीनयुक्त भोजन अवश्य शामिल करना चाहिए।
Created On :   1 Sept 2025 6:19 PM IST