Panna News: बीसीएम अनुराग शर्मा को किया गया सम्मानित

बीसीएम अनुराग शर्मा को किया गया सम्मानित
  • आदिकर्मयोगी अभियान रिस्पॉन्ससिव गर्वेन्स प्रोग्राम
  • बीसीएम अनुराग शर्मा को किया गया सम्मानित

Panna News: आदिकर्मयोगी अभियान रिस्पॉन्ससिव गर्वेन्स प्रोग्राम जनजाति विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों और संस्था को सशक्त बनाने के सम्बन्ध में दिनांक ०१ सितम्बर २०२५ को कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा ब्लॉक अजयगढ के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ ब्लॉक कम्युनिटी मोबलाइजर अनुराग शर्मा को आदिकर्म योगी अभियान के तहत प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किय गया। अनुराग शर्मा ब्लॉक अजयगढ में मास्टर ट्रेनर के रूप में आदि कर्म योगी अभियान के तहत कार्य करके और ग्रामों में विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराकर योजना को सफल बना रहे हैं।

Created On :   2 Sept 2025 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story