Panna News: पन्ना से निकली भक्ति पदयात्रा, चित्रकूट कामतानाथ धाम के लिए हुए रवाना

पन्ना से निकली भक्ति पदयात्रा, चित्रकूट कामतानाथ धाम के लिए हुए रवाना
  • पन्ना से निकली भक्ति पदयात्रा
  • चित्रकूट कामतानाथ धाम के लिए हुए रवाना

Panna News: जिले के विभिन्न तहसीलों से जुड़े धर्मप्रेमी बंधुओं की पदयात्रा रविवार प्रात:काल पन्ना श्री जुगल किशोर धाम से कामतानाथ सरकार चित्रकूट धाम के लिए विधिवत पूजन-अर्चन के बाद रवाना हुई। लगभग 40 श्रद्धालु एकजुट होकर वैदिक मंत्रोच्चार व ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच यात्रा पर निकले। ब्रह्म बटुक सेवा संस्थान छतरपुर प्रयागराज के पंडित बालगोविंद शास्त्री ज्योतिष आचार्य खमरिया पन्ना के संरक्षण में तथा राजीव शास्त्री व उनके सुपुत्र रोहित शास्त्री भवन बड़ा बाजार पन्ना के सहयोग से यह यात्रा प्रारंभ हुई। हरद्वाही, पाली, इमलिया, गुंदौरा, देवगांव सहित कई क्षेत्रों के युवा सनातनी धर्मप्रेमी भी यात्रा में सम्मिलित हुए।

यात्रा में शामिल प्रमुख श्रद्धालुओं में राधिका प्रसाद तिवारी, लखन सिंह राजपूत, प्रदीप तिवारी राजू, अनुज कुमार पाठक, रामशरण उपाध्याय, अंजू गर्ग सुधीर तिवारी, रोकी तिवारी, डॉ. सोभित तिवारी, भगवतदीन गर्ग, रामशिरोमन द्विवेदी, मिथलेश दीक्षित, छोटू उपाध्याय बबलू मिश्रा, संतोष विश्वकर्मा, खुशीराम कुशवाहा, जीतेंद्र सिंह, राजेश कुशवाहा, रामजनक कुशवाहा, उदयभान, नन्नू विजय, संदीप सोनी, नीलू सिंह, हेतराम कुशवाहा सहित अनेक भक्तगण रहे। मौके पर उपस्थित सभी धर्मप्रेमियों ने पुष्पहार पहनाकर यात्रा को शुभकामनाओं सहित विदाई दी।

Created On :   1 Sept 2025 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story