Panna News: विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

    Panna News: विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शाहनगर आरती सिंह परिहार द्वारा विद्यालयों का सतत रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिनांक २५ अगस्त को उन्होंने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था, परीक्षाओं की तैयारी तथा विद्यालयों की स्थिति की जानकारी दी गई। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने हरवंशपुरा के विद्यालय में घास की साफ-सफाई नहीं होने पर प्रधानाध्यापिका के समक्ष नाराजगी जाहिर की तथा साफ-सफाई पर विद्यालय में स्वच्छता का वातावरण नियमित रूप से बनाये रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक जय सिंह राणा, अतिथि शिक्षक प्रतीक कुमार मिश्रा, राजेश सिंह राठौर व आशा लोधी उपस्थित रहे। शासकीय हाईस्कूल सुडौर का निरीक्षण करने पहुंची बीईओ ने विद्यालय में विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर के साथ साफ-सफाई को संतोषजनक बताया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य शंकर कोटवार ने विद्यालय के शिक्षकों द्वारा रूटीन क्लासों में अध्यापन कार्य के संबध में जानकारी दी गई।

    विद्यालय में प्रमोद कुमार तिवारी श्रीमती शालिनी जैन, कमलेश कुमार चौधरी, संजय कुमार गुप्ता, बलराम सिंह, सीताराम चौधरी, विजय कुमार पाण्डेय सहित भृत्य सुनील कुमार तिवारी निरीक्षण के दौरान उपस्थित पाये गये। कन्या माध्यमिक शाला सुडौर पहुंचकर विद्यालय के जर्जर भवन का जायजा लिया गया मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक मोहन सिंह, आनंदलाल तिवारी, रामप्रसाद यादव, कुलदीप कचेर, घनश्याम दास चौधरी, श्रीमती राजेश्वरी चौधरी, ज्योति कचेर सहित अतिथि शिक्षक ऋषिपाल लोधी उपस्थित रहे। शासकीय हाईस्कूल पगरी में निरीक्षण के लिए पहुंची बीईओ ने चारों ओर फैली घास-फूंस और गंदगी पर नाराजगी जाहिर की गई साथ ही साथ छात्र-छात्राओं से संवाद किया और संस्कृत, गणित और हिन्दी विषय में विद्यार्थियों का स्तर कमजोर पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की गई तथा विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों को रूचि के साथ अध्यापन कराये जाने के संबध में निर्देशित किया गया। इस दौरान प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह, होशियार सिंह, भारत सिंह, दीपाली अग्रवाल सहित अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।

    Created On :   27 Aug 2025 12:50 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story