- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कमरों की सीलिंग से निकले लोहे के...
Panna News: कमरों की सीलिंग से निकले लोहे के सरिये, फर्श उखडकर हुआ खराब

- कमरों की सीलिंग से निकले लोहे के सरिये
- फर्श उखडकर हुआ खराब
- विद्यालय भवन की हालत जर्जर
- रिकार्ड और किताबें बारिश में बचाना बना चुनौती
Panna News: पन्ना विकासखण्ड के बृजपुर क्षेत्राचंल में कई सरकारी स्कूलों की हालत पढऩे वाले छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक बनी हुई है। जर्जर हो चुके भवन कक्षाओं की सीलिंग से गिर रही है। कांक्रीट और बाहर निकलकर नजर आ रहे लोहे के सरिया से कभी भी हादसा हो सकता है। जर्जर हो चुके विद्यालयों में इसके बावजूद कक्षाओं का संचालन शिक्षकों को करना पड रहा है। जन शिक्षा केन्द्र बृजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमपुर के अंतर्गत ग्राम बडेरा में संचालित प्राथमिक पाठशाला बडेरा की स्थिति यह हो गई है कि विद्यालय के शिक्षकों को बारिश में विद्यालय का रिकार्ड और किताबें तथा अन्य सामाग्रियां बचाने के लिए चुनौतियों का सामना करना पडा रहा है। प्राथमिक शाला बडेरा में विद्यालय के संचालन के लिए कुल तीन कमरें बने हुए है जिनमें से एक कक्ष जो सबसे ज्यादा पुराना है वह काफी समय पहले लोहे की गाटर में छत डालकर बनाया गया था जिसकी छत खराब हो गई है तथा बारिश होने से छत से लगातार पानी गिरता है जिसमें कक्षा का संचालन संभव नही है और इस कक्ष में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा रिकार्ड व सामाग्री बचाने के लिए पॉलीथीन तिरपाल बनाकर ऊपर ढांक कर रखी गई है किन्तु अधिक बारिश में रिकार्ड पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं।
लोहे की गाटर वाले छत वाले कमरे से जुडा हुआ एक दूसरा पक्का कमरा जो कि काफी समय पहले बना हुआ था। इस दूसरे कमरे की सीलिंंग का कांक्रीट उखडकर लगातार गिर रहा है और छत की सीलिंग से जो लोहे का सरिया लगाया गया था वह लोहे की छडें निकलकर बाहर आ चुकी हैँ और इसके चलते इस कक्ष में भी शिक्षण कार्य अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसी विद्यालय भवन में करीब एक दशक पहले अतिरिक्त कक्ष का निर्माण भी किया गया था इसी अतिरिक्त कक्ष में कक्षा १ से ५वीं तक एक साथ सभी छात्र-छात्राओं को बैठाकर शिक्षक अध्यापन कार्य कराने के लिए मजबूर देखे जा सकते हैं। अतिरिक्त कक्ष की देखरेख व गुणवत्ता सही होने की वजह से अतिरिक्त कक्ष में भी बारिश होने पर सीलिंग से पानी रिसता है और जब बारिश अधिक हो जाती है तो शिक्षकों को विद्यालय को बंद करने के लिए मजबूर हो जाना पडता है। विद्यालय की किचन शेड की हालत खराब हो चुकी है दीवालो में दरारें आ गईं हैं साथ ही साथ छत का पानी भी रिसता है ऐसे में रसोइया के लिए क्षतिग्रस्त हो चुके किचन श्ेाड में एमडीएम तैयार करने के लिए परेशानी का सामना करना पडता है।
इनका कहना है
विद्यालय के कक्षों के बारे में हमने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जन शिक्षा केन्द्र बृजपुर को कई बार पत्राचार के माध्यम से सूचित किया गया है अभी तक कोई सुधार कार्य नहीं हुआ है जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पडता है।
सोनेलाल पटेल, प्रधानाध्यापक
Created On :   27 Aug 2025 12:46 PM IST