- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विधायक पन्ना ने मेडिकल कालेज का...
Panna News: विधायक पन्ना ने मेडिकल कालेज का एमओयू साइन होने पर जताया आभार

- मेडिकल कॉलेज की स्थापना के संबंध
- विधायक पन्ना ने मेडिकल कालेज का एमओयू साइन होने पर जताया आभार
Panna News: पन्ना विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने गत दिवस मेडिकल कॉलेज की स्थापना के संबंध में अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर निष्पादन पर केन्द्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा सहित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल तथा खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा का आभार व्यक्त किया है। विधायक श्री सिंह ने कहा कि अब मेडिकल कॉलेज की स्थापना एवं बहुप्रतीक्षित मांग का सपना साकार होने से क्षेत्रीयजनों में भी हर्ष व्याप्त है। इससे स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो सकेंगी। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी लोगों को बीमारी के उपचार में बडी मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान ही विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पूर्व पन्ना जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने संबंधी सैद्धांतिक स्वीकृति दिलवाई थी।
Created On :   27 Aug 2025 12:49 PM IST