- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला पंचायत सीईओ गौशालाओं की करेंगे...
Panna News: जिला पंचायत सीईओ गौशालाओं की करेंगे समीक्षा, बैठक 29 अगस्त को

- जिला पंचायत सीईओ गौशालाओं की करेंगे समीक्षा
- बैठक 29 अगस्त को
Panna News: जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जिले में निर्मित गौशालाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक दिनांक 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत पन्ना के सभागार में आयोजित की गई है। आयोजित बैठक में जिले के सभी विकासखण्डों के अंतर्गत रोजगार गारण्टी योजना से जो गौशालायें निर्मित की गईं हैं। उन सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों, पंचायत सचिवों के साथ ही जनपद पंचायतों के खण्ड पंचायत अधिकारियों को बैठक में उपस्थिति संबधी निर्देश जपं के सीईओ को जिला पंचायत के सीईओ द्वारा जारी किये गये हैं।
बताया गया है कि रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत पन्ना जिले में 47 गौशालाओं का निर्माण हुआ है जिनमें अजयगढ़ जनपद पंचायत में ०८ ग्राम पंचायतें खोरा, मोहाना, पिष्टा, सिंहपुर, बारा कगरेका, बीहरपुरवा, उदयपुर, सब्दुआ, पन्ना जनपद पंचायत की 7 ग्राम पंचायतें बराछ, राजापुर, बड़ागांव, जनवार, लक्ष्मीपुर, लुहरहाई, उमरी, गुनौर जपं की १२ ग्राम पंचायत बरौंहा, झरकुआ, कचनारा, कठवरिया, कोट, मानिकपुर, सुगरहा, बंधौरा, बलगहा, महेवा, सिरी, सिली, पवई जपं की ११ पंचायतें ढैसांई, हडा, झांझर, कोठी, घुटेही, पिपरियादौन, बिरसिंहपुर, बुधेडा, बनौली, कल्दा, मोहन्द्रा एवं शाहनगर जपं की ०९ ग्राम पंचायतें आमा, बघवारकला, मडवा, महगवां बाराहौं, रैपुरा, रैयासांटा, सारंगपुर, सटवा व शाहनगर आदि शामिल हैं।
Created On :   27 Aug 2025 2:07 PM IST