Panna News: जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर खेल कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में हुई बैठक

जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर खेल कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में हुई बैठक
  • जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर
  • खेल कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में हुई बैठक

Panna News: खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर आगामी 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न खेल कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य फिटटनेस के प्रति जागरूकता तथा फिट रहने के लिए सतत् खेल एवं योग इत्यादि गतिविधियों से जोडना है। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न खेल कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में आज जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों, क्रीडा शिक्षक एवं प्रशिक्षकों की बैठक लेकर शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों की सहभागिता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक दिवस की खेल गतिविधियों के आयोजन की रूपरेखा, मेजर ध्यानचंद की जयंती पर शपथ कार्यक्रम और जागरूकता साइकिल रैली के दृष्टिगत भी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रथम दिवस शुक्रवार को सभी विद्यालयों में सुबह की सभा में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि, फिट इंडिया शपथ और 60 मिनट के टीम एवं मनोरंजक खेल होंगे। इसके अलावा छत्रसाल स्टेडियम पन्ना में प्रतिदिन सुबह एवं शाम को निर्धारित खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

इस क्रम में द्वितीय दिवस शनिवार को स्कूल-कॉलेज स्तर की खेल वाद-विवाद, फिटनेस वार्ता, स्वदेशी खेलों पर आधारित खेल प्रतियोगिताएं और इनडोर खेल की गतिविधि निर्धारित है। तृतीय एवं अंतिम दिवस रविवार को नगरवासियों सहित खिलाडी एवं विद्यार्थियों की सहभागिता से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए संडे ऑन जागरूकता साइकिल रैली भी निकाली जाएगी। खुली श्रेणी में वरिष्ठ नागरिक भी विभिन्न खेल एवं योग की गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे जबकि शाला एवं महाविद्यालय स्तर पर खेल की अलग-अलग विधाओं में पंजीयन कराया जा सकता है। फिट इंडिया वेबसाइट के अतिरिक्त क्यूआर कोड के जरिए भी पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध है। कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि खेल कार्यक्रमों के दृष्टिगत समय पूर्व आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लें। स्कूल एवं कॉलेज द्वारा बेहतर खिलाडियों के चयन की कार्यवाही की जाए। उन्होंने महिला एवं पुरूष टीम के चयन सहित साइकिल रैली के आयोजन के संबंध में जरूरी तैयारी तथा विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले खेल कार्यक्रमों के भी सफल आयोजन के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा ने खेल विधाओं में शामिल होने वाले स्कूल तथा समस्त विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजन के संबंध में निर्देशित किया। साथ ही छात्र खिलाडियों की सहभागिता, खेल गतिविधियों के आयोजन सहित टीम और निर्णायक मंडल के गठन के संबंध में चर्चा की। बताया गया कि इसमें आयु सीमा का कोई बंधन नहीं रहेगा। प्रत्येक स्कूल से महिला एवं पुरूष की दो-दो टीम का गठन किया जाएगा जबकि महाविद्यालय स्तर पर बैडमिंटन एवं खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन टीम गठित कर किया जाएगा। बैठक में उपस्थितजनों द्वारा आवश्यक सुझाव भी दिए गए।

एथलेटिक्स में दो श्रेणी निर्धारित

खेल कार्यक्रमों के आयोजन के लिए हुई बैठक में जानकारी दी गई कि हर स्कूल से एथलेटिक्स, गोला फेंक, भाला फेंक, खो-खो और कबड्डी के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाना है। एथलेटिक्स की दो श्रेणियों क्रमश: 100 मीटर एवं 400 मीटर के लिए तीन-तीन टीम बनाई जाएगी जबकि खो-खो एवं कबड्डी के लिए दो-दो टीम गठित होगी। गोला एवं भाला फेंक प्रतियोगिता के लिए एक-एक खिलाडी का चयन स्कूलों द्वारा किया जाएगा। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एस.पी.एस. बघेल सहित सहायक संचालक शिक्षा अमित जैन, क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रोहित मिश्रा, धीरज कुमार वर्मा एवं खेल प्रशिक्षक निधि राय, प्रीति रजक, समन्वयक मुस्तकीम खान, गोसिया, मनोज खरे के अलावा पीटीआई तेज बहादुर, रामचरण खंगार, हर्षिता विश्वकर्मा, छत्रसाल महाविद्यालय के खेल अधिकारी धर्मेन्द्र यादव, शिवप्रसाद मिश्रा, जिला फुटबॉल संघ से सुरेन्द्र सिंह परमार, अमर बहादुर सिंह, एथलेटिक्स संघ से मनोज गुप्ता भी उपस्थित रहे।

Created On :   27 Aug 2025 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story