Panna News: सीएमएचओ ने किया पीएचसी रैपुरा का औचक निरीक्षण

सीएमएचओ ने किया पीएचसी रैपुरा का औचक निरीक्षण
  • सीएमएचओ ने किया पीएचसी रैपुरा का औचक निरीक्षण
  • उपस्वास्थ्य केन्द्र जरगवां के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण

Panna News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी द्वारा शाहनगर ब्लॉक अंतर्गत पीएचसी रैपुरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थाओं के उपस्थिति रजिस्टरर को चेक किया एवं ड्यूटी रोस्टर अनुसार अधिकारियों, कर्मचारियों को संस्था में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। संस्थाओं के ओपीडी, जनरल वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, स्टोर में दवाओं की उपलब्धसता, लैब में प्रदान की जाने वाली सेवाओं का जायजा लिया। वार्ड में भर्ती मरीजों से सेवाओ के संबंध में बातचीत की गई। मरीजों की केस शीट का अवलोकन किया गया। समस्त शाखाओं में संधारित रिकार्ड की जॉच की गई। प्रसूताओं की अस्पताल से छुट्टी के पूर्व बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढता हेतु पाई गई कमियों को दूर करने हेतु संस्था प्रभारी को सुझाव दिए गए एवं स्टॉफ को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने के लिए निर्देशित किया गया। सीएमएचओ द्वारा पीएचसी रैपुरा में आयोजित आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में उपस्थित होकर धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कार्ष अभियान अंतर्गत संबंधित ग्रामों में शत प्रतिशत आयुष्मातन कार्ड बनाने हेतु निर्देश दिए गए उक्त कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु चेतावनी दी गई।

उपस्वास्थ्य केन्द्र जरगवां के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ. तिवारी द्वारा रैपुरा तहसील के उप स्वास्थ्य केन्द्र जरगवां के नवीन भवन जहां निर्माण कार्य चल रहा है उसका भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि भवन में छत पडने के बाद से उसमें दरारें आने की शिकायतें ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों ने बताया कि भवन में चुनाई एवं पिलरों में घटिया रेत का इस्तेमाल किया गया जिससे भवन जर्जर बना हुआ है। जिस पर सीएमएचओ द्वारा मौके पर ही कार्य को रोकने का मौखिक निर्देश दिया गया। इस दौरान जरगवां ग्राम पंचायत के सरपंच खिलावन सिंह द्वारा भी शिकायत की गई थी।

Created On :   3 July 2025 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story