Panna News: जेके सीमेंट सीएसआर कार्यक्रम के तहत सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षणार्थियों ने किया जबलपुर का दौरा

जेके सीमेंट सीएसआर कार्यक्रम के तहत सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षणार्थियों ने किया जबलपुर का दौरा
  • जेके सीमेंट सीएसआर कार्यक्रम के तहत
  • सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षणार्थियों ने किया जबलपुर का दौरा

Panna News: जेके सीमेंट पन्ना द्वारा लोक कल्याण भूमिका समिति एनजीओ के सहयोग से संचालित सीएसआर पहल के अंतर्गत 28 जुलाई को सिलाई और ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षणार्थियों के लिए जबलपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण भ्रमण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यूनिट हेड कपिल अग्रवाल, एचआर हेड अवनीश कुमार गौतम और सीएसआर हेड मनीष कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस विजिट का नेतृत्व जेके सीमेंट सीएसआर की सीनियर ऑफिसर श्रीमती साधना गुप्ता ने किया। पन्ना जिले के पुरैना और कमताना केंद्रों से 60 बालिकाएं जो वर्तमान में सिलाई और ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण ले रही हैं।

उन्हें जबलपुर के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों, बुटीक और ब्यूटी स्टूडियो का दौरा कराया गया। इस दौरान बालिकाओं ने व्यावहारिक रूप से कार्य की बारीकियों और आधुनिक तकनीकों को समझा। इस प्रेरणादायी भ्रमण से प्रशिक्षणार्थियों में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और गुणवत्ता के प्रति समझ विकसित हुई। लोक कल्याण भूमिका समिति की संंचालक श्रीमती रेखा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्रेया गुप्ता व आशीष चनपुरिया भी इस विजिट में शामिल रहे। सभी बालिकाओं ने इस अनुभव को लेकर उत्साह व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसी औद्योगिक विजिट की इच्छा जताई जिससे उन्हें व्यावसायिक क्षेत्र की वास्तविकता से जुडऩे और अपनी दक्षता बढ़ाने का अवसर मिलता रहे। जेके सीमेंट पन्ना सीएसआर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।

Created On :   3 July 2025 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story