- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवई में आयोजित होगा दिव्यांग...
Panna News: पवई में आयोजित होगा दिव्यांग स्वास्थ्य एवं मूल्यांकन शिविर

- राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं कलेक्टर पन्ना के निर्देशानुसार
- पवई में आयोजित होगा दिव्यांग स्वास्थ्य एवं मूल्यांकन शिविर
Panna News: राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं कलेक्टर पन्ना के निर्देशानुसार जिला शिक्षा केंद्र पन्ना द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों दिव्यांगों हेतु दिनांक 22 सितम्बर 2025 को एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य एवं मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर जनपद शिक्षा केंद्र पवई के प्रांगण में दिनांक 22 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें सरकारी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों तथा निजी स्कूलों से पढऩे वाले दिव्यांग बच्चों की पहचान, स्वास्थ्य परीक्षण और मूल्यांकन किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों को आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया जाएगा। यह शिविर दिव्यांग विद्यार्थियों को मुख्यधारा की शिक्षा और सरकारी सुविधाओं से जोडऩे की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस विशेष शिविर में बच्चों व अभिभावकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार, जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड का सत्यापन, बीपीएल कार्डधारी विद्यार्थियों का पंजीकरण, अनाथालय एवं बाल गृह से जुड़े बच्चों का सत्यापन, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया, सहायक उपकरणों के वितरण हेतु सूचीकरण जैसी सुविधायेें प्रदान की जायेगी।
विशेषज्ञ दल करेगा परीक्षण
शिविर में जिला चिकित्सा दल के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी सम्मिलित रहेंगे। चिकित्सीय दल प्रत्येक दिव्यांग बच्चे का परीक्षण करेंगे उनकी आवश्यकता के अनुसार एल्मिको द्वारा उपकरण उपलब्ध कराने हेतु सूची तैयार करेंगे। शिविर का मुख्य उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान कर उन्हें समय पर चिकित्सकीय सुविधा, सरकारी योजनाओं का लाभ और शैक्षिक सहयोग प्रदान करना है। शिविर के माध्यम से ऐसे बच्चों को न केवल स्वास्थ्य लाभ मिलेगाए बल्कि शिक्षा और जीवन स्तर सुधारने में भी मदद मिलेगी।
Created On :   21 Sept 2025 1:00 PM IST