Panna News: भारी बारिश से अजयगढ़ के वार्ड 8 में सीसी सड़क बही, आवागमन ठप्प

भारी बारिश से अजयगढ़ के वार्ड 8 में सीसी सड़क बही, आवागमन ठप्प
  • भारी बारिश से अजयगढ़ के वार्ड 8 में सीसी सड़क बही
  • आवागमन हुआ ठप्प

Panna News: गुरुवार को अजयगढ़ नगर में हुई तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बारिश ने अपना विकराल रूप दिखाते हुए नगर के वार्ड क्रमांक ०8 में बगराजन देवी मंदिर के सामने बनी सीसी कंक्रीट सडक़ को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।

नाले के तेज बहाव ने काटी सडक़

यह सीसी सडक़ जिसका निर्माण लगभग 5-6 साल पहले हुआ था नाले के पास अत्यधिक बहाव के कारण पूरी तरह से कट गई है। बारिश का पानी इतनी तेज़ी से बह रहा था कि वह नाले के ऊपर से निकलने लगा जिसके परिणामस्वरूप सडक़ पूरी तरह से धंस गई और आवागमन बाधित हो गया।

राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें, वाहन निकालना नामुमकिन

सडक़ क्षतिग्रस्त होने के कारण वार्ड ०8 से निकलने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में केवल पैदल ही लोग वहां से निकल पा रहे हैं जबकि वाहनों का निकलना लगभग नामुमकिन हो गया है। मोटरसाइकिल सवार भी डरते हुए ही इस रास्ते से निकल रहे हैं। इस मार्ग के अवरुद्ध होने से स्थानीय निवासियों के लिए रोज़मर्रा के काम बाधित हो गए हैं।

शीघ्र मरम्मत की मांग

स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद से इस क्षतिग्रस्त सडक़ की शीघ्र मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि सडक़ की तत्काल मरम्मत से ही आवागमन सुचारु रूप से हो पाएगा और लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगी। यदि जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया और भविष्य में और बारिश हुई तो यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो सकता है जिससे स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी। यह घटना अजयगढ़ में खराब जल निकासी व्यवस्था और सडक़ों की गुणवत्ता पर सवाल उठाती है। स्थानीय प्रशासन को न केवल इस तत्काल समस्या का समाधान करना चाहिए बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम भी उठाने चाहिए।

इनका कहना है

मैं बाहर थी आज ही अजयगढ़ लौटी हूँ उक्त रास्ते के टूट जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। अभी तत्काल वहाँ पर वैकल्पिक व्यवस्था कराती हूँ जिससे आवागमन अवरुद्ध न हो और कोई जनहानि न हो प्रभावित लोगों को समझाईश दी गई है कि वहाँ से आवागमन न करें वैकल्पिक मार्ग से आना जाना करें।

श्रीमती सीता सरोज गुप्ता

अध्यक्ष नगर परिषद अजयगढ

Created On :   19 July 2025 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story