Panna News: ई-दक्ष केन्द्र में आयोजित हुआ पुलिस विभाग का ईएचएमआरएस प्रशिक्षण

ई-दक्ष केन्द्र में आयोजित हुआ पुलिस विभाग का ईएचएमआरएस प्रशिक्षण
  • राज्य शासन के निर्देशानुसार
  • ई-दक्ष केन्द्र में आयोजित हुआ पुलिस विभाग का ईएचएमआरएस प्रशिक्षण

Panna News: राज्य शासन के निर्देशानुसार अब पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवा से संबंधित सभी जानकारियों के प्रबंधन हेतु मध्य प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन भोपाल द्वारा उपलब्ध कराए गए सॉफ्टवेयर ईएचएमआरएस का उपयोग किया जाना है । इसी क्रम में संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित ई-दक्ष केंद्र में गत माह जून में विभिन्न सत्र आयोजित कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना के 50 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिससे आगे संबंधित विभाग के जिले के समस्त अधिकारियोंं एवं कर्मचारियों की ईएचएमआरएस सॉफ्टवेयर में ऑनबोर्डिंग की जा सके।

उक्त प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर एवं केंद्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक वैभव सोनी के द्वारा दिया गया। वरिष्ठ प्रशिक्षक वैभव सोनी ने बताया किकर्मचारियों की सेवा पुस्तिका से संबंधित सभी जानकारियों जैसे नियुक्ति, पदोन्नति एवं इंक्रीमेंट का डिजिटाइजेशन किया जाएगा। आगे आने वाले समय में कर्मचारी विभिन्न सेवाएं जैसे अवकाश, फैमिली तथा नॉमिनेशन अपडेट आवेदन आदि सभी कार्य मोबाइल एप के माध्यम से ही अपने अकाउंट से ही कर सकेंगे। सॉफ्टवेयर के उपयोग से विभागीय स्थापना संबंधी समस्त गतिविधियों में तेजी आएगी तथा रिकॉर्ड की मॉनिटरिंग करना भी आसान होगा।

Created On :   1 July 2025 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story