- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर के अंदर घुसकर युवक के साथ की...
Panna News: घर के अंदर घुसकर युवक के साथ की मारपीट

- पवई थाना के ग्राम नरगी में
- घर के अंदर घुसकर युवक के साथ की मारपीट
Panna News: पवई थाना के ग्राम नरगी मेंपवई थाना के ग्राम नरगी में एक २७ वर्षीय युवक के घर में घुसकर गांव के आरोपी युवक द्वारा विवाद कर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी युवक रामकुंवर पिता नत्थू लाल लोधी उम्र २७ वर्ष निवासी नरगी थाना पवई ने पुलिस को बताया कि मेरे पास जमीन जायदाद ज्यादा होने से गांव का देवदीन लोधी पिता ठाकुर प्रसाद लोधी जलन की भावना रखता है। दिनांक ०५ मई २०२५ को सुबह ११ बजे देवीदीन लोधी घर में आकर घुस गया और विवाद करते हुए गालियां देने लगा मना किया तो लिपटकर हांथ से मारपीट की गई। इसी दौरान पहुंची मेेरी पत्नी अन्होती लोधी व माँ सुरेश बाई ने आकर बीच-बचाव करते हुए बचाया। जिस पर देवीदीन लोधी जाते समय बोला आज तो बच गया है दोबारा मिला तो जान से मार दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपी देवीदीन लोधी पिता ठाकुर प्रसाद लोधी के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३३३, 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Created On :   8 May 2025 1:52 PM IST