- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्रों सहित...
Panna News: बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्रों सहित परीक्षा सामग्री केन्द्राध्यक्षों को सौंपी गई

- बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्रों सहित परीक्षा सामग्री केन्द्राध्यक्षों को सौंपी गई
- थाना और चौकियों से सीधे पहुंचेगा परीक्षा से ठीक पहले प्रश्न-पत्र
- २५ फरवरी से १२वीं और २७ फरवरी से १०वीं बोर्ड की परीक्षा होगी प्रारंभ
Panna News: माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा शिक्षण सत्र २०२४-२५ वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर पहुंच गई है। कक्षा १२ वीं बोर्ड की परीक्षा २५ फरवरी से व कक्षा १०वीं बोर्ड की परीक्षा २७ फरवरी से प्रारंभ होगी। बोर्ड परीक्षा के आयोजन हेतु जिला मुख्यालय स्थित आर.पी. उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पन्ना से आज केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री (प्रश्न पत्र) के साथ ही उत्तर पुस्तिकायें एवं परीक्षा से संबधित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। केन्द्राध्यक्ष को विशेष वाहनों सत बसों तथा आठ चार पहिया वाहनों से निर्धाति रूट चार्ज अनुसार पुलिस सुरक्षा प्रदान करते हुए रवाना किया गया। केन्द्राध्यक्ष गोपनीय प्रश्न-पत्र को अपने परीक्षा केन्द्र के निकटस्थ निर्धारित थाना चौकियों में पुलिस की सुरक्षा में जमा करेंगे और बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा की डेट सीट के अनुसार नियत दिनांक को सुबह ०८ बजे संबंधित थाना चौकी में उपस्थित होकर कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि की उपस्थिति में शील्ड प्रश्न-पत्र के बंडल प्राप्त करने के बाद अपने परीक्षा केन्द्र में ०८:३० बजे तक उपस्थिति दर्ज करायेंगे। परीक्षा सुबह ०९ बजे से प्रारंभ होगी तथा १२ बजे तक चलेगी। परीक्षा कक्ष में ही सील्ड बंडल से प्रश्न-पत्र निकाले जायेगें और विद्यार्थियों को प्रदान किए जायेगें। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद केन्द्राध्यक्ष छात्रों की उत्तर पुस्तिका को सबंधित थाना/चौकी में उसी दिन जमा करेगें जिनका संकलन बोर्ड द्वारा मूल्याकंन कार्य हेतु किया जायोगा।
सामग्री वितरण के पूर्व केन्द्राध्यक्षों की हुई बैठक
जिले में १०वीं एवं १२वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कुल ४८ परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं परीक्षा केन्द्रों में एक-एक केन्द्राध्यक्ष तथा दो-दो सहायक केन्द्रायक्षों की नियुक्ति की गई है नियुक्त किए गए दो सहायक केन्द्रों में से एक सहायक केन्द्राध्यक्ष की जिम्मेदारी जिस विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उसी विद्यालय के शिक्षक को बनाया गया है। सूची अनुसार केन्द्राध्यक्षों के परीक्षा केन्द्रों का चयन रैण्माइजेशन प्रक्रिया के तहत परीक्षा सामग्री वितरण के पूर्व किया गया और उन्हें केन्द्राध्यक्ष नियुक्ति संबधंी आदेश प्रदाय किए गए। परीक्षा का आयोजन मण्डल के दिशा निर्देशानुसार शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो इसके लिए एक दिन पूर्व जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। आज दूसरे दिन भी सामग्री वितरण के पूर्व परीक्षा के आयोजन के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग की टीम द्वारा एसडीएम पन्ना की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया तथा परीक्षा के आयोजन से संबधित बारीकी के साथ जानकारी देते हुए सावधानियां बताई गई। इस दौरान उपस्थित केन्द्राध्यक्षों व सहायक केन्द्राध्यक्षों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्न का भी समाधान किया गया।
परीक्षा का कुंभ २४ हजार से ज्यादा परीक्षार्थी
बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर जिले के कलेक्टर द्वारा सभी ४८ परीक्षा केन्द्रों के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्ति किए जा चुके है इसके साथ ही जिले में स्थित संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के लिए कलेक्टर द्वारा प्रेक्षक नियुक्ति किए गए है जो परीक्षा के दौरान पूरे समय उपस्थित रहेंगे। परीक्षा की निगरानी के लिए कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों को शांतिपूर्ण परीक्षा के आयोजन निरीक्षण और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय उडऩदस्ता दलों व विकासखण्ड स्तरीय उडऩदस्ता दलों का गठन किया गया है। परीक्षा आयोजन हेतु पुलिस सुरक्षा के प्रबंध भी किए गए है। १०वीं एवं १२वीं बोर्ड परीक्षा में २४ हजार ८१२ परीक्षार्थी शामिल होगें। शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि कक्षा १० वीं १४हजार ७२१ परीक्षार्थी है १२वीं १० हजार ८८ परीक्षार्थी है।
Created On :   22 Feb 2025 12:33 PM IST