- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत
Panna News: ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत

- पन्ना जिले के पहाड़ीखेरा के समीपस्थ ग्राम सिलधरा में
- ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत
Panna News: पन्ना जिले के पहाड़ीखेरा के समीपस्थ ग्राम सिलधरा में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां के निवासी 45 वर्षीय किसान रामायण दास यादव की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामायण दास यादव पिता बलराम यादव गुरुवार 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे अपना ट्रैक्टर लेकर बोनी के लिए खेत में मचउआ की जुताई करने के लिए गया था। वह ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था तभी ट्रैक्टर का पहिया खेत में धंस गया। इसके बाद रामायण दास यादव ट्रैक्टर को खड़ा करके चालू स्थिति में नीचे उतर गया और ट्रैक्टर के बड़े पहिये के पास बैठकर क्ल्टीवेटर को अलग किया।
जब वह ट्रैक्टर को आगे बढ़ाने के लिए ट्रैक्टर में चढऩे लगा तभी ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से रामायण दास ट्रैक्टर के पहिये के नीचे दब गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के भाई बब्बू यादव अपने साथ लोगों को लेकर खेत पहुंचे और ट्रैक्टर के नीचे दबे रामायण दास को निकाला। उन्हें उम्मीद थी कि शायद उनका भाई अभी भी जीवित हो इसलिए वह उसे एक निजी वाहन से जिला चिकित्सालय पन्ना लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सक ने जांच के बाद रामायण दास यादव को मृत घोषित कर दिया।चौकी पुलिस ने इस घटना के संबंध में मर्ग प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   26 July 2025 12:19 PM IST