Panna News: आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए चलाया जा रहा नि:शुल्क अध्यापन केन्द्र

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए चलाया जा रहा नि:शुल्क अध्यापन केन्द्र
  • बगैर शिक्षा के किसी की कोई बखत नहीं हैं: कलेक्टर
  • आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए चलाया जा रहा नि:शुल्क अध्यापन केन्द्र
  • पहली वर्षगांठ पर पहुंचे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक

Panna News: मानव सामाजिक उत्थान वेलफेयर सोसायटी डेवलपमेंट फोरम के तत्वाधान में शहर के खेजडा मंदिर के समीप श्री विश्वकर्मा सामुदायिक भवन में ेआर्थिक रूप से निर्धन, गरीब बच्चों के लिए संचालित नि:शुल्क अध्यापन केन्द्र के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज शाम ०५ बजे कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा पहुंचे जहां पर बच्चों ने अपने बीच पहुंचे जिले के दोनों आला प्रशासनिक अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि बगैर शिक्षा के किसी की कोई बखत नहीं हैं इसीलिए शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि वह अपने-अपने बच्चों का स्कूल में नाम जरूर दर्ज करवायें। कलेक्टर ने कहा कि मुझे यहां आकर बच्चों से मिलने पर बहुत खुशी हुई। इसलिए जो पुनीत कार्य संस्था के लोग कर रहे हैं उनको धन्यवाद देता हूं। कलेक्टर ने कहा कि कहां यहां पर ट्यूशन जैसी सुविधायें मिल रहीं हैं। मेरा मानना है कि ध्यान से पढने पर लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपकी हर संभव मदद करेगा। इस दौरान बच्चों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि पढ-लिखकर अच्छे मुकाम पर पहुंचे। बच्चों के अंदर भगवान कुछ न कुछ गुण देता है। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा ने बच्चों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि माता-पिता के साथ अपने रिश्तेदार या पडोसी का मोबाईल नंबर याद रखें ताकि कभी कोई परेशानी में फंस जाये तो समय से आपकी जानकारी घर तक पहुंच जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस का डायल १०० नंबर सभी को याद रखना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने सभी बच्चों से मन लगाकर पढने का आव्हान किया। इस अवसर पर पन्ना डेवलमेंट फोरम के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद तिवारी, सचिव साजिद खान, उपाध्यक्ष एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह परमार, उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद जडिया, रज्जू जडिया, डीपीसी अजय गुप्ता, उपयंत्री अरविन्द सिंह गौर, एपीसी बालमुंकुद तिवारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यक्ष विनोद तिवारी ने किया।

Created On :   8 March 2025 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story