- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डीईओ को शासकीय विद्यालय भवन में...
Panna News: डीईओ को शासकीय विद्यालय भवन में कमियों को तत्काल सुधार के दिए निर्देश

- डीईओ को शासकीय विद्यालय भवन में कमियों को तत्काल सुधार के दिए निर्देश
- व्यवहार न्यायाधीश द्वारा गत दिवस आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के दौरान मामले पर लिया गया था संज्ञान
Panna News: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजाराम भारतीय के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा गत ०2 जुलाई को शासकीय प्राथमिक शाला खजुरी कुडार एवं 11 जुलाई को शासकीय माध्यमिक शाला तारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड एवं प्राधिकरण के सचिव राजकुमार गौड ने विद्यालय में उपस्थित छात्रों को अपने माता-पिता एवं गुरूजनों का सम्मान करने और नैतिक मूल्यों का पालन कर उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही बाल विवाह, शिक्षा का अधिकार, बाल मजदूरी, पॉक्सो अधिनियम, साइबर अपराध के विषय में भी संक्षिप्त जानकारी प्रदान की थी।
इसके अलावा विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार, कत्र्तव्य, लोक अदालत एवं मीडिएशन के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर उनके महत्व के बारे में अवगत कराया गया। शिविर के दौरान पाया गया कि खजुरी कुडार के प्राथमिक शाला भवन की छत से पानी का रिसाव हो रहा है। कक्षाओं में पंखे की व्यवस्था न होने से विद्यार्थियों को असुविधा होती है। व्यवहार न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव द्वारा समस्या का तत्काल संज्ञान लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को शाला भवन में मरम्मत कार्य कराने के लिए पत्र भेजा गया। इसी तरह माध्यमिक शाला तारा के विद्यार्थियों ने शिविर के दौरान अवगत कराया था कि बालकों के लिए यहां पृथक से टायलेट व्यवस्था नहीं है। न्यायाधीश द्वारा इस संबंध में संस्था प्रमुख से जानकारी प्राप्त करने पर अवगत कराया गया कि शौचालय निर्माण के लिए कई बार पत्राचार के बावजूद कार्यवाही नहीं हुई है। इस समस्या का भी संज्ञान लेकर अविलंब टायलेट निर्माण के लिए डीईओ को पत्र भेजा गया। इसके अलावा गत 14 जुलाई को आयोजित बैठक में भी जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि को आवश्यक कार्य के लिए निर्देश दिए गए।
Created On :   17 July 2025 3:05 PM IST