- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वैवाहिक कार्यक्रम में मजाक की बातें...
Panna News: वैवाहिक कार्यक्रम में मजाक की बातें बनी विवाद का कारण

- पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सब्दुआ
- वैवाहिक कार्यक्रम में मजाक की बातें बनी विवाद का कारण
Panna News: पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सब्दुआ में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मजाक की बातो से शुरू हुए विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। फरियादी रविन्द्र पिता कोमल विश्वकर्मा निवासी धरमपुर थाना बिजावर जिला छतरपुर ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि वह अपने मामा नरेश विश्वकर्मा की बारात में शामिल होने आया था जहां पर खाना खाते समय आरोपीगणो उमेश बढ़ई, देवेन्द्र बढ़ई रामभगत व रोहित बढ़ई उसकी बहिन के साथ मजाक शुरू कर दिए जब उसने विरोध किया तो इसी बात पर आरोपीगणो द्वारा उसके साथ मारपीट की गई बचाने आए पिता कोमल के साथ भी मारपीट की गई वहा मौजूद लोगो द्वारा आकर बीच-बचाव किया गया तब चारो आरोपी गालियां देते हुए जाते समय कह रहे थे दोबारा इस गांव में आया तो जान से मार देगेें। घटना विवाद दिनांक ०८ मई की रात्रि को करीब ०१:३० बजे की बताई जा रही है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   10 May 2025 6:19 PM IST