- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेरह दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हुए...
Panna News: तेरह दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हुए किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य

- राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान द्वारा
- तेरह दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हुए किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य
Panna News: राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान द्वारा आरसीव्हीपी नरोहा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मध्य प्रदेश भोपाल में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों का परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक ०५ मई से १७ मई २०२५ तक आयोजित किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में अभिलाष साहू सदस्य किशोर न्याय बोर्ड पन्ना ने सम्मलित होकर सक्रिय सहभागिता की गई।
१३ दिवसीय प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में श्री साहू सहित सभी प्रतिभागी किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों को सहभागिता की मान्यता स्वरूप संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री साहू ने बताया कि आयोजित प्रशिक्षण में सदस्यों को विधि से संघर्षरत बच्चों से संबंधित मामलों की जांच, सुनवाई पुर्नवास जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं के साथ किशोर न्याय अधिनियम एवं बोर्ड से संबंधित कार्यो की प्रशिक्षण में उपस्थित विशेषज्ञो द्वारा सूक्ष्मता के साथ जानकारियां दी गई।
Created On :   19 May 2025 3:36 PM IST