Panna News: अज्ञात कारणों पर फांसी पर झूले अधेड़ की मौत

अज्ञात कारणों पर फांसी पर झूले अधेड़ की मौत
  • बृजपुर थाना की पहाडीखेरा चौकी कस्बा मुख्यालय स्थित गंगा कालोनी
  • अज्ञात कारणों पर फांसी पर झूले अधेड़ की मौत

Panna News: बृजपुर थाना की पहाडीखेरा चौकी कस्बा मुख्यालय स्थित गंगा कालोनी में निवासरत एक ४८ वर्षीय व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। मृतक का शव उसके घर के बाहर स्थित परछी में लगी लकड़ी की पटिया में दिनांक ०१ मई को दोपहर लगभग १२:३० बजे लोगो ने देखा तो सनसनी फैल गई और आसपास के लोग इक्टठे हो गए। मृतक द्वारा तौलिया का फंदा बनाते हुए घर की बाहर परछाई में फांसी लगा ली गई थी और उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना पहाडीखेरा चौकी में पुलिस को प्राप्त हुई जिसके बाद चौकी प्रभारी कमल सिंह चंदेल हमराही स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव का फांसी के फंदे से उतरवाया गया एवं पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पन्ना भेजा गया।

जहां पर पुलिस द्वारा चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया और परिजनों द्वारा पहाडीखेरा लाकर स्थानीय मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया। घटना लेकर जो जानकारी सामने आई है जिस समय मृतक द्वारा फांसी लगाई उस वक्त उसकी पत्नी घर के अंदर खाना बना रही थी। मृतक को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि मृतक का एक पुत्र आपरधिक मामले में जेल में बंद है। बहरहाल पुलिस द्वारा घटना पर मर्ग कायम कर घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

Created On :   3 May 2025 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story