Panna News: वक्फ बादशाह साईं ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष बने मोहसिन खान

वक्फ बादशाह साईं ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष बने मोहसिन खान
  • मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल ने वक्फ बादशाह साईं ईदगाह प्रबंध कमेटी
  • वक्फ बादशाह साईं ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष बने मोहसिन खान

Panna News: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल ने वक्फ बादशाह साईं ईदगाह प्रबंध कमेटी बेनीसागर पन्ना का गठन किया है जिसमें मोहसिन खान को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मोहसिन खान जो बेनीसागर के निवासी हैं उनको यह जिम्मेदारी मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि खान वक्फ बोर्ड के नियमों के अनुसार देश और समाज के हित में काम करेंगे। मोहसिन खान की नियुक्ति पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने भी खुशी जाहिर की और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ नेता निजाम खान, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र यादव, मृगेंद्र गहरवार व एडवोकेट आशा खरे उपस्थित रहे।

अपनी नियुक्ति पर मोहसिन खान ने कहा कि एक युवा होने के बावजूद संगठन ने उन पर विश्वास जताया है और वह समाज के हित में काम करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, गुनौर विधायक राजेश वर्मा, पवई विधायक प्रहलाद लोधी, वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, भाजपा के प्रदेश सहमीडिया प्रभारी एडवोकेट आशीष तिवारी व वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष अब्दुल हमीद के प्रति आभार व्यक्त किया।

Created On :   7 Sept 2025 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story