Panna News: सेवा पर्व पर दक्षिण वनमण्डल अंतर्गत शाहनगर में विविध गतिविधियां आयोजित

सेवा पर्व पर दक्षिण वनमण्डल अंतर्गत शाहनगर में विविध गतिविधियां आयोजित

Panna News: सेवा पर्व के अवसर पर दक्षिण वनण्मडल पन्ना अंतर्गत शाहनगर के विभिन्न वन परिक्षेत्रों में स्वच्छता, पौधारोपण और सामुदायिक सहभागिता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन गतिविधियों का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों और बच्चों में सेवा भावना एवं जागरूकता का संचार करना रहा। रैपुरा वन परिक्षेत्र में ग्राम वन समिति सुर्रा के सहयोग से मंदिर प्रांगण, आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण किया गया। साथ ही सामुदायिक चबूतरे की साफ.-सफाई की गई व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को कॉपी व पेन वितरित किए गए। इस अवसर पर परिक्षेत्र सहायक बगरौड अशोक पाण्डेय व बीट गार्ड सतीश द्विवेदी मौजूद रहे। शाहनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम बोरी, महेवा में सेवा पर्व पर विशेष पहल के तहत बोरी तालाब में घाट निर्माण कार्य सम्पन्न हुआ। इस कार्य से ग्रामवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की व वन विभाग के प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत तालाब एवं हनुमान मंदिर परिसर में साफ-सफाई की गई। प्लास्टिक अपशिष्ट का संकलन किया गया तथा पौधारोपण भी किया गया। सरपंच मनीष खरे, मोहन विश्वकर्मा ग्राम वन समिति सदस्य, परिक्षेत्र सहायक श्रीनिवास पाण्डेय व बीट गार्ड प्रेम नारायण वर्मा इस अवसर पर उपस्थित रहे। शाहनगर परिक्षेत्र के बीट मरहा व सर्किल मरहा में काली माता मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर सेवा पर्व मनाया गया। इस कार्यक्रम में परिक्षेत्र सहायक आर.पी. पटेल, बीट गार्ड उदयभान सिंह, के.के. गुप्ता, विनोद वर्मा, सुश्री दुर्गा सिंह, खंड स्तरीय वन समिति अध्यक्ष अरविंद सिंह, ग्राम वन समितियों के पदाधिकारी एवं सुरक्षा श्रमिक सम्मिलित हुए।

Created On :   24 Sept 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story