Panna News: डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के सम्मान अभियान को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन

डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के सम्मान अभियान को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन
  • डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के सम्मान अभियान को लेकर
  • विचार गोष्ठी का आयोजन

Panna News: बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के सम्मान अभियान को लेकर जिला स्तरीय विचारगोष्ठी का आयोजन देवेन्द्रनगर के स्थानीय मैरिज गार्डन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व छतरपुर विधायक श्रीमति ललितका यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र मिश्रा ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में पहलगाम क्रूर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजली दी गई। इसके बाद भारत माता, बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र को नमन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया उन्होंने बाबा साहब को चुनाव हराने से लेकर जगह-जगह बाबा साहब को अपमानित करने का काम हर बार किया है। बाबा साहब को भारत रत्न भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही दिया था।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमति ललिता यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब द्वारा रचित संविधान की किस तरीके से ७५ संशोधन करके बाबा साहब का अपमान किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुनौर विधायक राजेश वर्मा ने कहा कि बाबा साहब के लिए केवल भारतीय जनता पार्टी ही कार्य कर रही है गरीब बंचितों के आवास से लेकर उनको मुख्य धारा में जोडऩे का कार्य देश की नरेन्द्र मोदी की सरकार कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब की जयंती के पूर्व 13 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश बाबा साहब के बताये मार्ग पर चल कर हर गली और घर तक पहुंच कर देश के संविधान को मजबूत करने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम का सफल संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविराज यादव, हीराजी पटेल, रामेश्वर गुप्ता, शिवांगी गुप्ता, ललित गुप्ता, उमेश पाठक, रमाकांत शुक्ला, शैलू अग्रवाल, आशीष तिवारी, वीरेन्द्र बागरी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Created On :   25 April 2025 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story